बीजिंग : एक दुर्लभ सम्मान के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह चीन यात्राके दौरान वहां के शीर्ष नेताओं के साथ गहन वार्ता के अलावा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बौद्धिक संस्थान सेंट्रल स्कूल भी जायेंगे और वहां भाषण देंगे.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्त हुआ चुनयिंग ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ बातचीत करने के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) सेंट्रल स्कूल को भी संबोधित करेंगे. यह चीन का अतिप्रतिष्ठित बौद्धिक संस्थान है जिसने पिछले कई सालों में देश को शीर्ष नेतृत्व दिए हैं. इस विद्यालय में भाषण देने के लिए अन्य देशों की सरकारों के प्रमुखों को बुलाना दुर्लभ न्यौता है.
हुआ ने कहा, ‘‘हर कोई सेंट्रल पार्टी स्कूल में उनका भाषण सुनने के लिए आशा लगाए हुए है. यह महत्वपूर्ण नेताओं के लिए एक सम्मान है.’’चौंसठ साल से देश पर शासन कर रही सीपीसी के विचारधारा संबंधी कई विद्यालय हैं. उसका मुख्य परिसर बीजिंग में है. पिछले साल तक इस विद्यालय की अगुवाई स्वयं शी कर रहे थे. इस विद्यालय की सीपीसी की विचारधारा की दिशा तय करने में अहम भूमिका होती है.