बेरुत : उत्तर पश्चिमी सीरिया में , तुर्की सीमा के समीप दारकुश शहर में आज एक कार बम विस्फोट में तीन बच्चों समेत कम से कम 27 लोग मारे गए. एक गैर सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी.
इससे पहले विस्फोट में 20 लोगों के मारे जाने की सूचना देने वाले सीरियाई आब्जर्वेटरी आफ ह्यूमन राइट्स ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के गंभीर रुप से घायल होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार समूह ने कहा, ‘‘ तीन बच्चों और एक महिला समेत मारे गए लोगों की संख्या 27 हो गयी है.’’यह संगठन रिपोर्ट के लिए देशभर में फैले अपने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर भरोसा करता है.
सीरियन रिवोल्यूशन जनरल कमीशन के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विस्फोट दारकुश शहर के बाजार में हुआ जिस पर विद्रोहियों का नियंत्रण है. सीरियाई विपक्ष नेशनल कोएलिशन ने एक बयान में ‘‘आतंकवादी बम विस्फोट’’ की निंदा की है और कहा है कि यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन बाद ही मुस्लिम धार्मिक अवकाश ईद उल जुहा शुरु हो रहा है.