कराची: पाकिस्तानी हिंदुओं ने यहां 150 साल पुराने स्वामी नारायण मंदिर में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया. यह मंदिर कराची के संवेदनशील इलाके में स्थित है.
पाकिस्तान हिंदू परिषद के रमेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा शनिवार को संपन्न हो गया। यह पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए एक बड़ा त्योहार है. कुमार ने बताया कि उर्दू भाषा में लिखे ‘संस्कृत के श्लोक’ गाए गये क्योंकि पाकिस्तान में रह रहे हिंदू संस्कृत या हिन्दी में दक्ष नहीं हैं और नई पीढ़ी के हिंदू उर्दू में कहीं अधिक दक्ष हैं. इसी वजह से गीता भी नस्तालीक शैली में लिखी गई है.