क्या मेकअप हटाने के बाद कोई महिला इतनी अलग नजर आ सकती है कि उसका पति उसे पहचानें ही ना और उसे चोर समझ कर उस पर धोखा देने का केस कर दें. जी हां, ऐसा संभव है. मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच मानें, तो यह घटना हुई है अल्जीरिया में. जहां एक शख्स ने शादी के अगले दिन जब अपनी पत्नी को देखा, तो उसे पहचान नहीं सका और उसे यह भ्रम हुआ कि उसकी पत्नी कोई चोर है.
उक्त व्यक्ति का आरोप है कि कल जब उसकी शादी हुई थी, तो उसकी पत्नी बहुत सुंदर नजर आ रही थी, लेकिन अगली सुबह जब उसने मेकअप हटाया, तो उसका असली चेहरा सामने आ गया. जिसके कारण वह अपनी पत्नी को पहचान नहीं सका. उसकी पत्नी ने उसे काफी मशक्कत के बाद समझाया कि वह उसकी ही पत्नी है.
लेकिन बीवी की मेकअप वाली खूबसूरती के जाल में फंसा यह व्यक्ति सदमे से बाहर नहीं आ पा रहा है और उसके अपनी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.उसने अपनी पत्नी से 20 हजार डॉलर की मांग भी की है. इस खबर के सामने आने के बाद हिंदी फिल्म का यह गाना काफी प्रांसगिक हो गया है कि दिल को देखो, चेहरा ना देखो, चेहरे ने लाखों को लुटा, दिल सच्चा और चेहरा झूठा….