11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बॉस ने कर्मचारियों को बोनस में दिये 1.6 करोड़ रुपये

एक बॉस ने अपनी कंपनी में काम करने वाले लोगों को 17 लाख पाउंड बोनस के रूप में दे दिया. अगर इसका हिसाब करें तो एक के हिस्से में 1.6 करोड़ रुपये आये. एक वेबसाइट में आयी खबर के अनुसार तुर्की की फूड डिलेवरी कंपनी यीमेक्सेपेती के मालिक नीवजात आयदिन ने अपनी एक कंपनी 589 […]

एक बॉस ने अपनी कंपनी में काम करने वाले लोगों को 17 लाख पाउंड बोनस के रूप में दे दिया. अगर इसका हिसाब करें तो एक के हिस्से में 1.6 करोड़ रुपये आये. एक वेबसाइट में आयी खबर के अनुसार तुर्की की फूड डिलेवरी कंपनी यीमेक्सेपेती के मालिक नीवजात आयदिन ने अपनी एक कंपनी 589 लाख डॉलर में बेची.
इस कंपनी को बेचने के बाद बॉस को काफी फायदा हुआ. इस फायदे को उसने अपने कर्मचारियों के साथ बांटने का फैसला लिया. इस फायदे का कुछ हिस्सा मालिक ने अपने कर्मचारियों को दी. इस सौगात से कंपनी में काम करने वाले काफी खुश है.मालिक ने इस घोषणा के बाद कहा कि कंपनी की सफलता किसी एक पर निर्भर नहीं करती बल्कि पूरे कर्मचारियों के सहयोग से कंपनी आगे बढ़ती है. हमने इस कंपनी की शुरुआत 15 साल पहले तीन साथियों के साथ की थी और आज 370 कर्मचारी हमारे साथ काम करते हैं.
कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन 700 पाउंड से 1,200 पाउंड के बीच है अगर इस आधार पर बोनस की तुलना करें तो यह 150 गुणा से भी ज्यादा है. जब कंपनी में काम करने वाले लोगों को इसका पत्ता चला कि उन्हें बोनस में इतने पैसे मिलने वाले हैं तो वह अपनी खुशी छिपा नहीं पाये. कई कर्मचारी ऐसे थे जो खुशी के मारे रोने लगे. इस तरह की खबर कर्मचारियों में उत्साह भरने वाली है. सूरत के हिरा व्यापारी ने भी अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्लैट, कार और गहने बोनस में देकर सुर्खियां बटोरी थी. हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीइओ ने अपने शेयर का हिस्सा अपने कर्मचारियों को दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें