इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने अपने भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए आज घोषणा की कि वह और विस्तार नहीं लेने जा रहे हैं और पूर्व निर्धारित समय 29 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
कयानी ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है. उस दिन मैं सेवानिवृत्त हो जाउंगा. अल्लाह हम सभी की मदद करे और रास्ता दिखाये.’’ वर्ष 2007 के अंत में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कयानी को सेना प्रमुख नियुक्त किया था. उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वर्ष 2010 में अभूतपूर्व से तीन वर्ष का सेवा विस्तार प्रदान कर दिया था.