वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज विपक्ष से संघीय बजट को बिना किसी लाग लपेट के पारित करने की और कहा कि वह इस संकट को समाप्त करने के लिए कोई फिरौती नहीं देंगे.
ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा है, इस अविचारी तथा नुकसानदायक बंदी से निकलने का एक ही रास्ता है: बिना लाग लपटे के बजट पारित करें जो हमारी सरकार को धन उपलब्ध कराए. उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर वे अपने रख में कोई बदलाव नहीं लाएंगे. ओबामा ने आगाह किया, सरकारी कामकाज को ठप करना जितना गैरजिम्मेदारना काम है, उसके साथ ऋण अदायगी में चूक से होने वाली आर्थिक बंदी की स्थिति का परिणाम ‘बहुत तेजी से बड़ा बुरा होगा.उन्होंने विपक्ष से गतिरोध को समाप्त करने की अपील की. इस तमाशे को बंद करें तथा बंदी को अब समाप्त करें. प्रतिनिधि सभा में आज के सत्र की तैयारी हो रही है लेकिन बंदी समाप्त होने या देश की ऋण सीमा बढाने को लेकर उम्मीद नजर नहीं आ रही है.