इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिशों में अपने सैनिकों के शामिल होने से जुड़े भारत के आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार देते हुए आज खारिज कर दिया.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा कतई कुछ नहीं हुआ है. यह एकदम खुला झूठ है. हम ऐसे बेबुनियाद आरोप से पूरी तरह इनकार करते हैं.’’ विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने भी घुसपैठ के आरोप को ‘बेबुनियाद ’ करार देते हुए इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान किसी दूसरे देश के विरद्ध अपनी सरजमीं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा.
जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में 24 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा पर कई जगहों से करीब 30-40 उग्रवादियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसके बाद शुरु हुए घुसपैठ विरोधी अभियानों में भारतीय सेना के पांच जवान घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस घुसपैठ का विश्लेषण बताता है कि इसमें बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) शामिल है, जो पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों का मिश्रण है.