कानो: नाइजीरिया में उत्तरी जामफारा प्रांत के एक गांव में बंदूकधारियों ने कम से कम 37 लोगों को मार डाला.स्थानीय प्रशासक मुहम्मद बाला गुसामी ने शनिवार की हिंसा के बाद कहा, ‘‘सिगामा गांव में बंदूकधारियों ने 37 लोगों को मार डाला. इससे पहले उन्होंने कोकेया गांव पर हमला किया और वहां दो लोगों की हत्या कर दी. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सिगामा गांव पर हमला इस गांव से समीप के कोकेया गांव में सतर्कता समिति के सदस्यों की तैनाती के बदले में किया गया. इन सदस्यों को तैनात करने से लुटेरों को भगाने में मदद मिली थी. ’’संदेह है कि ये हमलावर मवेशी चोर थे.