21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशावर में कार बम विस्फोट, 40 लोगों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज एक कार बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए. बीते एक सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी […]

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज एक कार बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए. बीते एक सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुलिस के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावार में खान रजिक थाने के समीप ऐतिहासिक किस्सा ख्वानी बाजार में यह कार बम धमाका हुआ. पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में 220 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया.

विस्फोट में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई. इस परिवार के 13 लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे.पेशावर के आयुक्त साहेबजादा मुहम्मद अनीस ने बताया कि कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए.

बम निरोधक दस्ते के एआईजी शफकत मलिक ने कहा कि विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया और विस्फोटक एक कार में रखा गया था.कुछ खबरों में कहा गया है कि दो धमाके हुए लेकिन अबतक पुलिस ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है.लेडी हार्डिंग अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार विस्फोट में मरने वालों में छह महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं.

किस्सा ख्वानी बाजार में एक कार खड़ी थी जब उसके ड्राइवर से एक पुलिस अधिकारी ने उसे हटाने को कहा तब यह विस्फोट हुआ. धमाके की वजह से कम से कम 19 दुकानें एवं छह कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं.प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान ने इस धमाके में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें