कैम्ब्रिज : लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के कारण तालिबान के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आई पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को हावर्ड विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया है. मलाला को हावर्ड में 2013 पीटर जे गोम्स ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
हावर्ड के अध्यक्ष डी जी फॉस्ट ने कहा कि उन्हें मलाला का स्वागत करके बहुत खुशी हो रही है क्योंकि मलाला भी शिक्षा की पक्षधर हैं. 16 वर्षीय मलाला ने कहा कि वह नेता बनना चाहती हैं क्योंकि एक राजनेता बड़े स्तर पर समाज को प्रभावित कर सकता है.तालिबान ने मलाला को गत वर्ष अक्टूबर को गोली मारी थी. मलाला का इलाज ब्रिटेन में हुआ था और इस हमले में उसकी जान बच गई थी.