कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में अर्द्धसैनिक बलों के हमलों में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए.सिंध के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात की गई कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड में तीन रेंजर्स भी घायल हो गए.
रेंजर्स ने काठोर इलाके में आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने की सूचना मिलने के बाद यह हमला किया. जहां आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. हमले में छह आतंकी मारे गए. वहीं, मांगोपीर इलाके में चार और आतंकवादी मार गिराये गए.