वाशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद् श्री श्रीनिवासन ने आज देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली अदालत के न्यायाधीश पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट की अपीलीय अदालत की खंडपीठ में शामिल होने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं.
न्यायाधीश सांड्रा डे ओ कॉनर ने चंडीगढ़ में जन्मे श्रीनिवासन (46) को न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. इस दौरान डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट की अमेरिकी अपीलीय अदालत का कक्ष खचाखच भरा था और वहां उनके दोस्तों एवं परिजनों के अलावा कई कानूनविद् भी मौजूद थे.
इस शपथ ग्रहण समारोह में श्रीनिवासन की मां सरोजा श्रीनिवासन ने पवित्र गीता पकड़ रखी थी, जिसपर हाथ रखकर उन्होंने शपथ ग्रहण की. इस दौरान वहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर भी मौजूद थी.
इस भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद् के शपथ ग्रहण समारोह में समय से पहुंचने के लिए गुरशरण कौर हवाईअड्डे से निकलने के बाद होटल में बेहद थोड़ी देर ही रकीं और सीधे समारोह स्थल के लिए रवाना हो गई थी. इसी वर्ष मई में अमेरिकी सीनेट ने 97-0 के भारी मतों से इस पद पर श्रीनिवासन की नियुक्ति की मंजूरी दी थी.