नैरोबी : आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकियों ने आज दावा किया कि कीनिया की राजधानी नैरोबी के एक शॉपिंग मॉल के भीतर अभी भी कई लोग बंधक बने हुए हैं. वेस्टगेट मॉल से लोगों को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा अभियान आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया.
मॉल के भीतर आज सुबह फिर से गोलीबारी हुई. इससे पहले अधिकारियों ने दावा किया था कि कीनियाई सैनिकों ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है. शबाब ने ट्विटर पर कहा, वेस्टगेट मॉल के भीतर मुजाहिदनों द्वारा बंधक बनाए गए लोग अब भी जिंदा हैं. वे काफी घबराए हुए हैं, लेकिन अभी जीवित हैं.बीते शनिवार को हुए हमले में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं. अभी मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफे की आशंका है.