15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका की अदालत ने लिट्टे के पूर्व नेता को रिहा किया

कोलंबो: लिट्टे के एक पूर्व शीर्ष नेता को श्रीलंका की एक अदालत ने 2001 में सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला करने के मामले में साक्ष्यों के अभाव में आज रिहा कर दिया त्रिंकोमल्ली शहर में हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजमल राणाराजा ने कहा कि शिवसुब्रमण्यम वरदनाथन उर्फ पदुमन को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया.पदुमन […]

कोलंबो: लिट्टे के एक पूर्व शीर्ष नेता को श्रीलंका की एक अदालत ने 2001 में सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला करने के मामले में साक्ष्यों के अभाव में आज रिहा कर दिया त्रिंकोमल्ली शहर में हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजमल राणाराजा ने कहा कि शिवसुब्रमण्यम वरदनाथन उर्फ पदुमन को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया.पदुमन पर जुलाई और दिसम्बर 2001 में त्रिंकोमल्ली के पलमपत्तर में सैन्य प्रतिष्ठान पर हमले का आरोप था.

करीब तीन दशक तक चले असफल अलगाववादी आंदोलन के दौरान वह जिले में लिट्टे की सैन्य शाखा के नेता रहे.लिट्टे ने अपनी रणनीति के तहत सरकारी प्रतिष्ठानों और सैनिकों पर हमले किए थे. पदुमन को मई 2009 में संघर्ष के अंतिम विजयी चरण में गिरफ्तार किया गया था. तब लिट्टे के अधिकतर नेताओं ने सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें