लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक शिक्षिका ने कक्षा में एक बच्चे को जन्म दिया है. डायना कृष विरमानी (30) को समय से एक हफ्ते पहले ही प्रसव पीड़ा शुरु हुयी और मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल की उनकी तीन सहकर्मियों ने बच्चे के जन्म में उनकी मदद की.
पिछले वृहस्पतिवार को बच्चे को जन्म देने वाली कृष विरमानी ने कहा, हर किसी ने काफी मदद की. संयोग से मेरे पति बच्चे के जन्म से पहले स्कूल आ गए.