वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि दोहा शांति प्रक्रिया की नाकामी के बाद तालिबान नेतृत्व अमेरिका अथवा किसी अन्य देश के साथ शांति वार्ता को लेकर इच्छुक नहीं है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी दूत जेम्स डोबिंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘व्यावहारिक तौर पर तालिबान अब अमेरिका के साथ, अफगानिस्तान के साथ अथवा किसी अन्य के साथ वार्ता को इच्छुक नहीं है. और हमें यह नहीं पता कि वे कब इससे बाहर आएंगे.’’
वाशिंगटन फॉरेन प्रेस सेंटर में कल मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘जो वार्ता शुरु हुयी हम अब भी उसे होते देखना चाहेंगे, जिसमें अमेरिका और तालिबान सीधे तौर पर शामिल हैं. इसके साथ ही तालिबान और अफगान सरकार और इसकी उच्च शांति परिषद को भी शामिल होना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय तालिबान फिर से तैयार होता नहीं दिखता. हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है. हम उम्मीद करते हैं कि कभी सकारात्मक बदलाव होगा, लेकिन यह कब होगा यह नहीं पता.’’