18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति का निधन

ग्रैंड आईलैंड : गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति संगीतकार और कोयला खदान में काम करने वाले व्यक्ति का निधन हो गया. सैल्यूसतियानो सैनचेज-ब्लेजक्वेज 112 वर्ष के थे.गिनिज बुक के सलाहकार रॉबर्ट यंग बताते हैं कि सैनचेज-ब्लेजक्वेज की शुक्रवार को ग्रैंड आईलैंड, न्यूयार्क के एक नर्सिंग होम में मृत्यु […]

ग्रैंड आईलैंड : गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति संगीतकार और कोयला खदान में काम करने वाले व्यक्ति का निधन हो गया. सैल्यूसतियानो सैनचेज-ब्लेजक्वेज 112 वर्ष के थे.गिनिज बुक के सलाहकार रॉबर्ट यंग बताते हैं कि सैनचेज-ब्लेजक्वेज की शुक्रवार को ग्रैंड आईलैंड, न्यूयार्क के एक नर्सिंग होम में मृत्यु हुई. जून में 116 साल की उम्र में जिरोएमॉन किमूरा की मृत्यु के बाद सैनचेज-ब्लेजक्वेज उर्फ ‘‘शॉर्टी’’ विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने.

सैनचेज-ब्लेजक्वेज का जन्म आठ जून, 1901 में स्पेन के एल तेजादो दे बेजार के गांव में हुआ था. 17 साल की उम्र में वे क्यूबा आ गए और इसके बाद वर्ष 1920 में वे अमेरिका आ गए, यहां उन्होंने लिंच, केंटुकी में कोयला खदान में काम करना शुरु किया. अंतत: वे न्यूयार्क आ गए. सैनचेज ब्लेजक्वेज के दो बच्चे, सात पोते पोतियां, 15 पड़पोते पड़पोतियां और पांच उनकी (परपोतों की)संतानें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें