18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरमूडा के पास एक अवरोधक से टकराया क्रूज जहाज, सभी यात्री सुरक्षित

मियामी: बरमूडा के तट पर एक क्रूज जहाज बिजली चली जाने के बाद किनारे बने अवरोधक से टकरा गया. हालांकि टूर संचालक ने सभी यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित होने की पुष्टि की है. नॉर्वे की क्रूज लाइन ने बताया कि जब उसका जहाज एन डॉन ब्रितानी द्वीपीय क्षेत्र के किंग्स वार्फ से निकला […]

मियामी: बरमूडा के तट पर एक क्रूज जहाज बिजली चली जाने के बाद किनारे बने अवरोधक से टकरा गया. हालांकि टूर संचालक ने सभी यात्रियों और चालक दल के सुरक्षित होने की पुष्टि की है. नॉर्वे की क्रूज लाइन ने बताया कि जब उसका जहाज एन डॉन ब्रितानी द्वीपीय क्षेत्र के किंग्स वार्फ से निकला तो कुछ समय के लिए उसकी बिजली चली गई थी, जिसके कारण पोत की संचालन शक्ति प्रभावित हुई.

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यह जहाज बोस्टन जा रहा था. इसमें 2,675 यात्री और चालक दल के 1,000 से ज्यादा सदस्य सवार थे.कंपनी ने कल बताया, ‘‘सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. जहाज पर बिजली है और इस पर सेवाएं तय कार्यक्रम के अनुरुप जारी हैं.’’ स्थानीय मीडिया के अनुसार, अमेरिकी तटरक्षकों को मौके पर रवाना कर दिया गया था.एक यात्री ने एबीसी टीवी के सहयोगी डब्ल्यूसीवीबी को बताया कि उसे चालकदल ने कहा है कि पोत कुछ समय तक नहीं चलेगा.
यूएसए टुडे के अनुसार, इस मशहूर क्रूज जहाज के संदेश बोर्ड पर लिखा था कि कप्तान ने कहा है कि जहाज कम से कम सुबह तक तो नहीं चलेगा.अखबार ने कहा कि जहाज एक दशक से ज्यादा पुराना है और वर्ष 2009 और 2013 समेत कई बार इसमें बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याएं आ चुकी हैं. करीब 92 टन वजन का यह जहाज लगभग 965 फुट लंबा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें