वाशिंगटन : सांसद तुलसी गैबार्ड को अमेरिकी कांग्रेस की 25 सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है. अमेरिकी कांग्रेस की एकमात्र हिंदू सदस्य तुलसी (33) को सीक्यू-रोल कॉल की नई पुस्तक पावरफुल विमेन: द 25 मोस्ट इन्फ्लूएंशियल विमेन इन कांग्रेस की सूची में शामिल किया गया है.इस सूची में कांग्रेस की सर्वाधिक कुशल एवं प्रभावशाली महिला नेताओं को शामिल किया गया है.
Advertisement
अमेरिकी कांग्रेस की 25 सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हुईं तुलसी गैबार्ड
वाशिंगटन : सांसद तुलसी गैबार्ड को अमेरिकी कांग्रेस की 25 सर्वाधिक प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है. अमेरिकी कांग्रेस की एकमात्र हिंदू सदस्य तुलसी (33) को सीक्यू-रोल कॉल की नई पुस्तक पावरफुल विमेन: द 25 मोस्ट इन्फ्लूएंशियल विमेन इन कांग्रेस की सूची में शामिल किया गया है.इस सूची में कांग्रेस की सर्वाधिक […]
पुस्तक में कहा गया है कि तुलसी को कांग्रेस का सदस्य बने अभी मात्र दो वर्ष हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में वह डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के नेताओं के साथ मिलकर काम करने में सक्षम रही हैं और सदन की सशस्त्र सेवा समिति और विदेशी मामलों की समिति में सैन्य एवं विदेशी मामलों पर बात करने वाली मुख्य आवाज बनी हैं. तुलसी हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी की अमेरिकी महिला सांसद है.
गौरतलब है कि तुलसी अमेरिकी कांग्रेस की एकमात्र हिंदू सदस्य है. तुलसी गैबार्ड को भारतीय मूल्यों पर गहरी आस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement