वॉशिंगटन: अमेरिका ने एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पद के लिए एक भारतीय अमेरिकी को नामांकित किया है.पुनीत तलवार को राजनीतिक सैन्य मामलों के सहायक विदेश मंत्री पद के लिए नामांकित किए जाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल की.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ‘‘मैं बहुत आभारी हूं कि इन प्रतिभाशाली और समर्पित व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सहमति जाहिर की और अपनी मेधा को अमेरिकी जनता की सेवा के लिए समर्पित किया.’’उन्होंने कहा ‘‘मैं आने वाले समय में इन लोगों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’