25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया

जम्मू : संघर्ष विराम का फिर से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में दो अग्रिम चौकियों पर छिटपुट गोलीबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने आज कहा, ‘‘पूंछ जिले में कल रात नियंत्रण रेखा के पास दो सब-सेक्टरों में भारतीय अग्रिम चौकियों पर […]

जम्मू : संघर्ष विराम का फिर से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में दो अग्रिम चौकियों पर छिटपुट गोलीबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने आज कहा, ‘‘पूंछ जिले में कल रात नियंत्रण रेखा के पास दो सब-सेक्टरों में भारतीय अग्रिम चौकियों पर छिटपुट गोलीबारी शुरु हुई.’’पाकिस्तानी सैनिकों ने गमधीर और मेंधार सब सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास क्रमश: रात नौ बजकर 15 मिनट और साढ़े दस बजे गोलीबारी शुरु कर दी.

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने उचित जवाब दिया. इलाके में अंतिम खबर मिलने तक गोलीबारी जारी थी. किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम भी जम्मू जिले के गिगरियाल और लौकीकान के दो अग्रिम इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन कर हल्के हथियारों और मध्यम क्षमता वाले मशीन गनों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. शाम पांच बजकर 20 मिनट पर शुरु हुई यह गोलीबारी मध्यरात्रि तक चलती रही. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पाकिस्तनी सैनिकों ने 1 जनवरी के बाद से 90 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. अगस्त में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों, रिहाइशी इलाकों और गश्ती दलों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में छह जवान मारे गए जबकि 13 घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें