मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड की देश के चुनाव में हार होने की संभावना है क्योंकि एक्जिट पोल में उनके कन्जर्वेटिव प्रतिद्वंद्वी टोनी एबोट के भारी अंतर से जीत दर्ज करने की बात सामने आयी है.आस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों जैसे क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और तस्मानिया और कैपीटल टेरीटरी में […]
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड की देश के चुनाव में हार होने की संभावना है क्योंकि एक्जिट पोल में उनके कन्जर्वेटिव प्रतिद्वंद्वी टोनी एबोट के भारी अंतर से जीत दर्ज करने की बात सामने आयी है.आस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांतों जैसे क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और तस्मानिया और कैपीटल टेरीटरी में मतदान सम्पन्न हो गया.
एबोट के नेतृत्व वाला गठबंधन मोटे तौर पर मध्य दक्षिणपंथी पार्टियों का गठबंधन है. स्काई न्यूज..न्यूज पोल के एक्जिट पोल के अनुसार इस गठबंधन की जीत की संभावना है. एबोट वर्तमान समय में विपक्ष के नेता और लिबरल पार्टी के नेता हैं.मतदान समाप्त होने के समय लेबर पार्टी की भारी अंतर से हार होने की संभावना सामने आयी. इस चुनाव में उसे अनुमानत: 21 सीटों का नुकसान जबकि गठबंधन को 25 सीटों का लाभ होने की संभावना है.द आस्ट्रेलियन के अनुसार एक्जिट पोल में संभावना जतायी गई है गठबंधन को 97 सीटें, लेबर पार्टी को 51 सींटें जबकि निर्दलीय को दो सीटें मिलेंगी.