बीजिंग : यात्री विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने चीन के विमानन क्षेत्र की वृद्धि दर की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए अनुमान जताया है कि विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को अगले 20 साल में 5,580 नयेविमानों की जरूरत पड़ेगी.बोइंग की वार्षिक रिपोर्ट ‘चीन का मौजूदा बाजार परिदृश्य’ के मुताबिक, इन विमानों का अनुमानित मूल्य 780 अरब डालर होगा.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बोइंग कामर्शियल एयरप्लेन्स के उपाध्यक्ष रैंडी तिनसेथ के हवाले से लिखा है, ‘‘ चीन में आर्थिक वृद्धि में तेजी के चलते हवाई यात्र करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है और चीन का यातायात हर साल करीब 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.’’बोइंग के अनुमान के मुताबिक, चीन और एशियाई देशों के बीच पर्यटन से सिंगल एसल विमानों की मांग बढ़ेगी और इस खंड में 2032 तक कुल डिलीवरी 3,900 विमानों पर पहुंचने की संभावना है.’’