मेलबर्न : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सिडनी व मेलबर्न के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरु की है और इसके लिए वह ड्रीमलाइनर विमान का उपयोग कर रही है.एयर इंडिया के चेयरमैन रोहित नंदन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि वाणिज्यिक तौर पर आस्ट्रेलिया की क्या प्रतिक्रिया रहती है. हमें लगता है कि भारत आने में सबसे कम समय लेने वाली यह एक उत्कृष्ट उड़ान है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य है कि जैसे ही हम वाणिज्यिक तौर पर स्थिर होते हैं और हमारे पास आवश्यक साजो-सामान आ जाते हैं, हम सप्ताह में सातों दिन सिडनी व मेलबर्न के लिए सीधी उड़ान सेवा की पेशकश कर रहे होंगे.’’ नंदन ने कहा कि अभी तक की बुकिंग के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और 256 सीटों की क्षमता वाला विमान कम से कम 200 सीटें भरकर उड़ान भर रहा है.