18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के शंघाई में अमोनिया रिसाव से 15 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन के व्यावसायिक केंद्र शंघाई की एक प्रशीतन इकाई में द्रव अमोनिया के रिसाव से आज कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य बीमार पड़ गए.निकाय की सरकार ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सीना वेइबो पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर बताया कि यह दुर्घटना बाओशन जिले में शंघाई वेंग की […]

बीजिंग: चीन के व्यावसायिक केंद्र शंघाई की एक प्रशीतन इकाई में द्रव अमोनिया के रिसाव से आज कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य बीमार पड़ गए.निकाय की सरकार ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सीना वेइबो पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर बताया कि यह दुर्घटना बाओशन जिले में शंघाई वेंग की कोल्ड स्टोरेज इंडस्टरीयल कंपनी में हुई.

सरकारी सीसीटीवी की खबर के अनुसार, फैक्टरी में अमोनिया का रिसाव होने के बाद कई कर्मचारी भाग कर बाहर आ गए. लेकिन कुछ लोगों को बाहर भागने का मौका नहीं मिला और वे परिसर में ही गिर गए.आधिकारिक बयान के अनुसार, रिसाव से 15 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग बीमार हो गए हैं. बीमार लोगों में से पांच की हालत गंभीर है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार रिसाव के बाद हवा में तुरंत तेज गंध फैल गयी.मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रिसाव के कारण तुरंत आग नहीं लगी थी. टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरु करते हुए उन सभी वाल्वों को बंद कर दिया जहां से रिसाव होने की आशंका थी.

घटना में घायल हुई गु छिजुए ने बताया, ‘‘इसका गंध आग लगने से उठे धुएं से ज्यादा खराब था. मैं फर्श पर गिरी हुई थी और बोल नहीं पा रही थी. उसके बाद मैं बेहोश हो गयी.’’खाद्य प्रसंस्करण का काम करने वाली इस फैक्टरी में खाद्य पदार्थों के भंडारण के लिए द्रव अमोनिया का प्रयोग होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें