अदन : यमन में सउदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों तथा सरकार समर्थक सुरक्षाबलों के साथ विद्रोहियों की झडप में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गयी. हवाई हमले में कम से 20 विद्रोही मारे गए और दो टैंक और चार बख्तरबंद वाहन तबाह हो गए. ये हमले एक काफिले पर किए गए.
इस बीच सैन्य सूत्रों ने बताया कि बंदरगाह शहर अदन में हुयी झडप में 40 लोगों की मौत हो गयी जिनमें 32 विद्रोही थे. उधर, ताएज में हुयी झडप में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में तीन नागरिक भी शामिल हैं.