21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूडान के दारफुर में 3 शांतिरक्षक गोली लगने से घायल : संयुक्त राष्ट्र मिशन

खारतूम : सूडान के पूर्वी दारफुर इलाके में तीन शांतिरक्षक गोली लगने से घायल हो गए हैं. ब्लू हेल्मेट्स के खिलाफ इस इलाके में इसी माह हुआ यह दूसरा हमला है.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह घटना इस इलाके में सोमवार को हुई. दो अरब कबीलों के बीच हुई लड़ाई में इस माह 190 लोग मारे […]

खारतूम : सूडान के पूर्वी दारफुर इलाके में तीन शांतिरक्षक गोली लगने से घायल हो गए हैं. ब्लू हेल्मेट्स के खिलाफ इस इलाके में इसी माह हुआ यह दूसरा हमला है.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह घटना इस इलाके में सोमवार को हुई. दो अरब कबीलों के बीच हुई लड़ाई में इस माह 190 लोग मारे गए हैं.

दारफुर में अफ्रीकी संघ-संयुक्त राष्ट्र मिशन :यूएनएएमआईडी: के मीडिया अधिकारी रानिया अब्दुलरहमान ने बताया कि एक अज्ञात सशस्त्र समूह ने यूएनएएमआईडी के गश्ती दल पर पूर्वी दारफुर की राजधानी ईद दाईन से 36 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हमला किया.उन्होंने एएफपी के बताया, ‘‘गोलीबारी में तीन शांतिरक्षक भी गोली लगने से घायल हो गए.’’

अब्दुलरहमान ने कहा कि ईद दाईन में यूएनएएमआईडी के शिविर से भेजी गई सैन्य मदद ने हमलावरों का मुकाबला किया और घायल शांतिरक्षकों को इलाज के लिए ईद दाईन ले जाया गया.यूएनएएमआईडी के अनुसार अंतर.सामुदायिक संघर्षों की वजह से पश्चिमी सूडान में इस साल हिंसा बढ़ी है.कबीलों के बीच संघषग् में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. ये संघर्ष मुख्य रुप से अरब समूहों के बीच हुए हैं. हजारों लोगों को इसके चलते विस्थापित होना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें