खारतूम : सूडान के पूर्वी दारफुर इलाके में तीन शांतिरक्षक गोली लगने से घायल हो गए हैं. ब्लू हेल्मेट्स के खिलाफ इस इलाके में इसी माह हुआ यह दूसरा हमला है.संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह घटना इस इलाके में सोमवार को हुई. दो अरब कबीलों के बीच हुई लड़ाई में इस माह 190 लोग मारे गए हैं.
दारफुर में अफ्रीकी संघ-संयुक्त राष्ट्र मिशन :यूएनएएमआईडी: के मीडिया अधिकारी रानिया अब्दुलरहमान ने बताया कि एक अज्ञात सशस्त्र समूह ने यूएनएएमआईडी के गश्ती दल पर पूर्वी दारफुर की राजधानी ईद दाईन से 36 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हमला किया.
अब्दुलरहमान ने कहा कि ईद दाईन में यूएनएएमआईडी के शिविर से भेजी गई सैन्य मदद ने हमलावरों का मुकाबला किया और घायल शांतिरक्षकों को इलाज के लिए ईद दाईन ले जाया गया.