इस्लामाबाद : पाकिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि वह देश में पहली बार लोकतांत्रिक रुप से सत्ता हस्तांतरण देखने और राष्ट्रपति पद की शक्तियां संसद को सौंपे जाने के बाद एक संतुष्ट व्यक्ति के रुप में पद छोड़ रहे हैं.
जरदारी ने कल रात राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों के लिए विदाई भोज आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक रुप से सत्ता के हस्तांतरण का मतलब लोकतंत्र को मजबूत करना है और मुझे यकीन है कि पाकिस्तान आखिरकार विजयी होगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई अफसोस नहीं है. मैं सम्मान और गरिमा के साथ राष्ट्रपति पद छोड़ रहा हूं.’’
जरदारी( 58 )पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 8 सितंबर को पद छोड़ देंगे.