18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व की प्रमुख शक्ति बनने की भारत की आकांक्षा का समर्थक है अमेरिका : वर्मा

वाशिंगटन : अमेरिका ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत के रचनात्मक नेतृत्व का स्वागत किया है और कहा है कि वह दुनिया की एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की आकांक्षा का समर्थन करता है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने दिल्ली में अपना कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत के रचनात्मक नेतृत्व का स्वागत किया है और कहा है कि वह दुनिया की एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की आकांक्षा का समर्थन करता है.
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने दिल्ली में अपना कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा, भारत के रणनीतिक भागीदार से भी आगे के सहयोगी के नाते हम एक प्रमुख शक्ति बनने की भारत की आकांक्षा का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा, हम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के रचनात्मक नेतृत्व की सराहना करते हैं. हम बहुपक्षीय संस्थानों में भारत की भागीदारी बढाये जाने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसकी स्थायी सदस्यता की दावेदारी और यही नहीं (प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी, विस्फोटक परमाणु सामग्री निर्यात आदि के बारे में) चार निर्यात नियंत्रण संधियों में अंतत: भारत की भागीदारी का समर्थन करते हैं. हम आसियान के साथ इसके मजबूत सम्पर्क तथा महासागरीय देशों के संघ में भारत की प्रमुख भूमिका का भी समर्थन करते हैं.
शोध संस्थान कार्नेगी एंडॉवमेंट फार इंटरनेशनल पीस में एक व्याखान देते हुए वर्मा ने कहा कि भारत बहुपक्षीय संस्थाओं में एक मूल्यवान भागीदार हो सकता है.
वर्मा ने कहा, हम आज असैनिक परमाणु सहयोग के लिए एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं क्योंकि भारत ने अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त प्रोटोकाल समेत आइएइए सुरक्षा उपायों को अपना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें