रोम: इटली के रक्षा मंत्री मारियो मौरा ने कहा कि केरल के तट पर कथित रुप से दो इतालवी मरीनों द्वारा दो भारतीय मछुआरों की हत्या के गवाह चार मरीनों को गवाही के लिए भारत नहीं भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय कानून के तहत चार गवाहों के इस मामले में सबूत देने के लिए भारत जाने की जरुरत नहीं है. ये चार मरीन उस समय इतालवी पोत ‘एनरिका लेक्सी’ में सवार थे जब उनके साथियों मासिमिलियानो लातोरे और सलवातोरे गिरोने ने 15 फरवरी 2012 को केरल के तट पर दो मछुआरों को समुद्री डकैत समझकर उनकी कथित रुप से गोली मारकर हत्या कर दी थी.