वाशिंगटन:अमेरिका ने एक पाकिस्तानी मदरसे को लश्कर-ए-तैयबा, अलकायदा और तालिबाल को मदद पहुंचाने वाला आतंकी संगठन घोषित कर दिया. पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित ‘गंज मदरसा’ को अमेरिका की प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है. इस मदरसे का आधिकारिक नाम ’जामिया तालीम-उल-उल कुरान वल हदीश मदरसा’ है.
अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि गंज मदरसा का इस्तेमाल अलकायदा, तालिबान और लश्कर के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने तथा उन्हें प्रशिक्षित करने में हो रहा है. यह मदरसा इन आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद भी मुहैया करा रहा है.
इस संस्थान का प्रमुख फजील-ए-तुज शेख अबू मोहम्मद अमीन अल पेशावरी उर्फ शेख अमीनुल्ला 2009 से संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की सूची में शामिल है.
साल 2013 की शुरूआत तक अमीनुल्ला गंज मदरसा में लश्कर के लिए आतंकवादियों की भर्ती कर रहा था और 2012 के आखिर में उसने यहां अलकायदा के आतंकियों को शरण दी थी.