संयुक्त शिविर लुई : अमेरिकी सेना अफगानिस्तान के एक गांव में घरों में घुसकर 16 लोगों की हत्या करने वाले अपने स्टाफ साज्रेंट रॉबर्ट बेल्स के मामले की सुनवाई आज से शुरु करेगी. गांव के लोग भी इस सुनवाई में शामिल होंगे.
पिछले साल 11 मार्च को हुए इस नरसंहार को लेकर मृत्युदंड से बचने के लिए बेल्स ने इस साल जून में अपना जुर्म कबूल कर लिया था. सैन्य न्यायाधीशों के चयन के साथ आज उसके मामले की सुनवाई शुरु हो जाएगी. सैन्य न्यायाधीश केवल इस बात का निर्धारण करेंगे कि क्या बेल्स को पैरोल की संभावना के साथ उम्रकैद की सजा दे या इसके बगैर उसे उम्रकैद की सजा सुनायी जाए.