इस्लामाबाद/नयी दिल्ली: विदेश सचिव एस जयशंकर के यहां चर्चा करने के बाद आज भारत और पाकिस्तान वार्ता बहाल करने की ओर आगे बढते नजर आए. दोनों ही देशों ने इसे रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने वाला बताया.
Advertisement
विदेश सचिव की मुलाकात: भारत- पाक वार्ता बहाल करने की ओर आगे बढते दिखे
इस्लामाबाद/नयी दिल्ली: विदेश सचिव एस जयशंकर के यहां चर्चा करने के बाद आज भारत और पाकिस्तान वार्ता बहाल करने की ओर आगे बढते नजर आए. दोनों ही देशों ने इसे रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने वाला बताया. अपनी दक्षेस यात्रा के तहत जयशंकर यहां पहुंचे और अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज चौधरी के साथ व्यापक […]
अपनी दक्षेस यात्रा के तहत जयशंकर यहां पहुंचे और अपने पाकिस्तानी समकक्ष एजाज चौधरी के साथ व्यापक वार्ता की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर उनके सलाहकार सरताज अजीज से भी मुलाकात की.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने इस अवसर को दोनों देशों के रिश्तों में जमी बर्फ को पिघलाने वाला करार दिया. इस विचार से भारतीय सूत्र सहमत दिखे.जयशंकर ने बताया कि वार्ता ‘रचनात्मक और सकारात्मक माहौल’ में हुई. उन्होंने मुंबई हमले से जुडे मुद्दों सहित सीमा पार से आतंकवाद पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया.
ऐसा लगता है कि इस वार्ता ने दोनों देशों को अपनी वार्ता बहाल करने की राह पर आगे बढाया है जो सात महीने पहले बाधित हो गई थी जब भारत ने आखिरी क्षणों में विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी. पाकिस्तानी उच्चायुक्त के नई दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ विचार विमर्श करने के चलते यह कदम उठाया गया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने नई दिल्ली में बताया कि दोनों सचिवों ने आगे बढने के लिए संबंधों के बीच मौजूद खाई को पाटने की कोशिश की. संबंधों को सामान्य करने की दिशा में वे प्रगति करते नजर आए.
चौधरी के साथ अपनी वार्ता के बाद विदेश सचिव ने कहा, ‘‘मेरी यात्रा ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए अवसर मुहैया कराया. हमने एक दूसरे की चिंताओं और हितों पर खुल कर बात की. हम मतभेदों को दूर करने को एक साझा आधार पाने के लिए साथ काम करने को राजी हुए.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैंने मुंबई मामला सहित सीमा पार से आतंकवाद पर हमारी ज्ञात चिंताओं को दोहराया.’’
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातेमी से जयशंकर की मुलकात से पहले दोनों विदेश सचिवों ने एक घंटे तक चर्चा की. जयशंकर और चौधरी ने दोपहर के भोज के दौरान भी अपनी चर्चा जारी रखी और वह भी एक घंटे से अधिक समय तक चली.
वर्ष 2012 के बाद भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की यह प्रथम व्यापक बैठक है.जयशंकर ने कहा, ‘‘हम इस बात पर राजी हुए कि सीमा पर शांति एवं स्थिरता कायम रखना जरुरी है.’’ विदेश सचिव ने कहा कि चौधरी के साथ वार्ता के दौरान दक्षेस को आगे ले जाने पर विचार एवं कोशिशों पर वार्ता हुई.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान दक्षेस का अगला अध्यक्ष होगा और भारत दक्षेस को अपनी संभावनाओं को हासिल करने में मदद के लिए पाकिस्तान के साथ काम करना पसंद करेगा.’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘दक्षेस यात्रा की प्रधानमंत्री की पहल के तहत यहां आकर मैं खुश हूं. मैंने दक्षेस पर अपने नेतृत्व की उम्मीदों और हमारे सभी पडोसियों के साथ सहयोगी संबंध बनाने के उनके संकल्प से अवगत करा दिया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘हमने दक्षेस को आगे ले जाने के विचारों और कोशिशों पर चर्चा की. पाकिस्तान दक्षेस का अगला अध्यक्ष होगा और भारत दक्षेस को अपनी संभावनाओं को हासिल करने में मदद करने के लिए पाक के साथ काम करना पसंद करेगा.’’
दक्षेस यात्रा पर जयशंकर का यह तीसरा पडाव था. वह थिम्पू और ढाका की यात्र पहले ही कर चुके हैं. वह अपनी दक्षेस यात्रा के प्रथम दौर को संपन्न करने के लिए यहां से कल अफगानिस्तान के लिए रवाना होंगे. उनकी यात्रा का लक्ष्य क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करते हुए समूह के सदस्य देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत करना है.
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘क्रिकेट कूटनीति’ का इस्तेमाल करते हुए अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की थी और उनसे जयशंकर की दक्षेस यात्रा पर चर्चा की थी.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) दक्षिण एशिया में स्थित आठ देशों का एक आर्थिक और भूराजनैतिक संगठन है जिसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका इसके सदस्य के तौर पर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement