जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र जमीन में 92 किलोमीटर नीचे और मलुकु द्वीप समूह में सौमलाकी से 189 किलोमीटर पश्चिम-पश्चिमोत्तर में था.
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी सुटिओनो ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र में केंद्रित था लेकिन इसमें सुनामी पैदा करने की क्षमता नहीं थी.