वाशिंगटन : एफबीआइ ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट लिस्ट में पहली बार किसी महिला का नाम शामिल किया है. अमेरिकी जांच एजेंसी को इस महिला की तलाश है और इसके बारे में जानकारी देने वाले को 11 करोड़ रुपये का इनाम दिया जायेगा.
अमेरिका में 1970 के दशक में सक्रि य रहे ब्लैक लिबरेशन आर्मी ग्रुप की इस महिला का नाम जोएन केसिमर्ड है. जोएन ब्लैक लिबरेशन आर्मी की नेता थीं. गौरतलब है कि एफबीआइ ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट लिस्ट में पहली बार किसी महिला का नाम शामिल किया है.
इस महिला पर 40 साल पहले न्यू जर्सी में एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है. हत्या के मामले में इस महिला को उम्रकैद दी गयी थी. लेकिन 1979 में हत्यारी महिला जेल से फरार होने में कामयाब हो गयी थी.