17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक : बारिश और बाढ़ में 69 की मौत, कराची सर्वाधिक प्रभावित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में 69 लोगों की मौत हो गई. तटीय शहर कराची सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने आज बताया कि काची में ज्यादातर मौतें शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर, अमरोहा सोसायटी और सादी टाउन इलाकों में हुई हैं. ये इलाके अब भी जलमग्न […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में 69 लोगों की मौत हो गई. तटीय शहर कराची सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने आज बताया कि काची में ज्यादातर मौतें शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर, अमरोहा सोसायटी और सादी टाउन इलाकों में हुई हैं. ये इलाके अब भी जलमग्न हैं. एंबुलेस सेवा एक अधिकारी का कहना है कि करंट लगने, छत गिरने तथा डूबने से लोगों की मौत हुई हैं.

कराची में बीते शनिवार को बारिश आरंभ हुई थी और यह अब भी शहर के कुछ हिस्सों जारी है जिससे राहत कार्य में परेशानी आ रही है. खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान, सिंध और पंजाब के कई इलाके भी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जफर इकबाल कादिर ने बताया कि इस बार के मॉनसून से 69 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 70 घायल हुए हैं. बारिश से देश भर में 7,000 से अधिक मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. भारी बारिश अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है. प्राधिकरण के एक अन्य अधिकारी कामरान जिया ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वाह में आठ, कबायली इलाकों में 12, बलूचिस्तान में 10 और पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई है.

कराची में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना बुलाई गई है. हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें