23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण एशिया में बाढ़ का प्रकोप, 80 की मौत

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के कई इलाकों में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इन इलाकों में अब तक कम से कम 80 लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से लगे सरोबी जिले में ही कम से कम 34 […]

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के कई इलाकों में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. इन इलाकों में अब तक कम से कम 80 लोगों के मारे जाने की खबर है.

अधिकारियों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से लगे सरोबी जिले में ही कम से कम 34 लोगों की जानें गई हैं. जबकि पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में भयानक बाढ़ में 16 लोगों की मौत हुई है.

इस इलाके में मॉनसून की बारिश के बाद पिछले तीन साल से लगातार भीषण बाढ़ आ रही है जिसमें बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति हुई है.

अफगानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपातकालीने सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हजारों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है और हजारों हेक्टेयर खेती की जमीन बाढ़ में नष्ट हो गई है.

वहीं, पाकिस्तान में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 45 लोग मारे गए हैं. दक्षिणी शहर कराची सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. तेज़ बारिश और बाढ़ के कारण यहाँ 19 लोगों की मौत हो गई.

सैकड़ों लापता

ज्यादातर लोग बिजली का झटका लगने या भारी बारिश के कारण दीवारों के ढहने से मारे गए. पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी.

बाढ़ के कारण सैंकड़ों लोग लापता हो गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर कामरान ज़िया ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि ये मौतें पिछले एक हफ़्ते के दौरान हुई तेज बारिश के बाद आई बाढ़ और इनसे जुड़े हादसों के कारण हुईं.

कराची में मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक शहर में आम जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहाँ के वॉटर पंपिग स्टेशनों ने काम करना बंद कर दिया है. कराची के वॉटर एंड सीवरेज विभाग के प्रवक्ता नूर मोहम्मद चौहान ने बीबीसी से कहा कि शहर के वॉटर स्टेशन आम हालात में काम करने के लिए हैं, बारिश में यह बेकार हो जाते हैं.

कराची के साथ-साथ सिंध के अन्य शहरी और ग्रामीण इलाके भी व्यापक स्तर पर बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले चौबीस घंटे के भीतर सिंध और काबुल नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर रहेंगी.

जनजीवन प्रभावित

ब्रिगेडियर कामरान ज़िया के मुताबिक़ ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में भी आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहाँ के अलग-अलग इलाक़ों में आठ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

पेशावर में मौजूद बीबीसी संवादादाता के मुताबिक़ कल से हो रही तेज़ बारिश के कारण शहर का बढ़नी इलाक़ा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहाँ बाढ़ के पानी के कारण सड़कों पर ट्रैफ़िक भी बंद रहा.

ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के डेरा इस्माइल ख़ान में भी बाढ़ का पानी घुस गया. एनडीएमए यहाँ भी राहत और बचाव के कार्य में जुटी है.

बाढ़ और बारिश के कारण पंजाब सूबे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं बलूचिस्तान में चार लोग मारे गए हैं.

बाढ़ और बारिश के कारण पंजाब सूबे में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं बलूचिस्तान में चार लोग मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें