सिडनी : ऑस्ट्रलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने नेतृत्व के लिए आज पार्टी का विश्वास मत हासिल कर लिया. हाल के चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद उनकी लोकप्रियता गिरी थी जिसके बाद उनकी लिबरल पार्टी के कुछ सांसदों ने उनके पद को चुनौती दी थी.
लिबरल पार्टी के नेता एवं उपनेता पद को रिक्त घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था. एबट और उपप्रधानमंत्री जुली बिशप क्रमश: इन पदों पर आसीन हैं.
प्रस्ताव पारित होने पर पार्टी के सदस्य दोनों सदनों में इस पद के लिए नये उम्मीदवार का चुनाव कर सकते थे. लेकिन 101 लिबरल सांसदों में से 61 सदस्यों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. प्रस्ताव के पक्ष में 31 मत पडे.