लंदन: ब्रिटेन में तीन प्रमुख महिला पत्रकारों सहित कई महिलाओं को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने मामले की जांच शुरु कर दी है.मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ट्विटर के माध्यम से कई महिलाओं को बम से उड़ाने संबंधी धमकियां मिलने की शिकायतें मेट्रोपॉलिटन पुलिस को मिली हैं.’’ प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और वास्तव में कहीं कोई बम विस्फोट नहीं हुआ है.
अज्ञात ट्विटर उपयोक्ता एटदरेट98जेयू98यू989 द्वारा कल जिन महिलाओं को धमकी दी गई है उनमें ‘द गाजिर्यन’ की स्तंभकार हेडली फ्रीमैन, ‘द इंडिपेंडेंट’ की स्तंभकार ग्रेस डेंट और ‘टाइम’ पत्रिका की यूरोप की संपादक कैथरीन मेयर भी शामिल हैं.ट्विटर ने कल रात ही इस अज्ञात अकाउंट को निलंबित कर दिया लेकिन एक पत्रकार ने उसे ‘रीपोस्ट’ किया है. धमकी में लिखा है, ‘‘आपके घर के बाहर बम लगाया गया है. वह टाइमर और ट्रिगर की मदद से ठीक 10 बजकर 47 मिनट (रात में) पर फटेगा और सबकुछ बर्बाद कर देगा.’’ धमकी मिलने के बाद हेडली फ्रीमैन ने ट्विटर पर लिखा कि वह पुलिस बुला रही हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘यदि हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी गैरकानून है तो, मुझे भी बम से उड़ाने की धमकी देना गैरकानूनी है.’’