15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका भारत पाक वार्ता में मध्यस्थता करना नहीं चाहता

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता नहीं करना चाहता.यह बात इस अधिकारी ने ऐसे समय पर कही है जब समझा जा रहा है कि विदेश मंत्री जान केरी पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाएंगे. केरी के साथ […]

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता नहीं करना चाहता.यह बात इस अधिकारी ने ऐसे समय पर कही है जब समझा जा रहा है कि विदेश मंत्री जान केरी पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाएंगे.

केरी के साथ पाकिस्तान जा रहे इस अधिकारी ने कल कहा ‘हम कश्मीर पर बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करना नहीं चाहते. हालांकि दोनों देश अपने संबंध सामान्य करने के लिए जो भी कदम उठा रहे हैं उनको अमेरिका का समर्थन है.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान आर्थिक मोर्चे पर मिली सफलता ने राजनीतिक पक्ष के लिए बेहतर और अधिक रचनात्मक वार्ताओं की राह प्रशस्त की है.

अधिकारी ने कहा केरी ने जून में भारत यात्र के दौरान भारत और पाकिस्तान से :रिश्तों को सामान्य बनाने की: प्रक्रिया को सतत सरल बनाने तथा पाकिस्तान से भारत को सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा देने जैसे कदम उठाने का आग्रह किया था.उन्होंने कहा कि शरीफ सरकार भारत के प्रति सकारात्मक रुख रखने की प्रक्रिया शुरु कर दी है और भारतीय पक्ष से मिल रहे सहयोग के चलते दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें