बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पड़ोसी देशों के साथ सीमा संबंधी चीन के दावों की आक्रामक नीति छोड़ने का संकेत देते हुए आज कहा कि देश उन क्षेत्रों में विवादों को ताक पर रखकर संयुक्त विकास को आगे बढ़ाने की नीति का पालन करेगा जिन पर उसके संप्रभुता संबंधी दावे हैं.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार शी ने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की यहां आयोजित उच्च स्तरीय पोलित ब्यूरो की बैठक में कहा, देश उन क्षेत्रों में विवादों को ताक पर रखने और संयुक्त विकास को आगे बढ़ाने की नीति का पालन करेगा जिन पर चीन के संप्रभुता संबंधी दावे हैं. इसके साथ ही वह अन्य देशों के साथ परस्पर लाभकारी और मैत्री सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगा तथा समान अभिमुख हितों को विस्तारित करने का प्रयास करेगा.
शी की टिप्पणी चीन के उस अति आक्रामक नीति से महत्वपूर्ण रुप से पीछे हटने की प्रतीक है जो वह गत दो वर्षों से दक्षिण चीनी समुद्र अपने दावों तथा जापान के साथ द्वीपों पर अपने दावों संबंधी विवाद को लेकर अपना रहा है. उन द्वीपों पर दोनों ही देश अपने दावें करते हैं.