15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक:राष्ट्रपति चुनाव कल,पीएमएल-एन उम्मीदवार के जीतने की संभावना

इस्लमाबाद : सत्तारुढ़ पीएमएल-एन एवं भारत में जन्मे उम्मीदवार ममनून हुसैन के कल पाकिस्तान के 12 वें राष्ट्रपति बनने की संभावना है. वह मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे.इस चुनाव में हुसैन और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उम्मीदवार न्यायाधीश (सेवानिवृत) वजीहुद्दीन अहमद के बीच मुकाबला होगा. पाकिस्तान पीपुल्स […]

इस्लमाबाद : सत्तारुढ़ पीएमएल-एन एवं भारत में जन्मे उम्मीदवार ममनून हुसैन के कल पाकिस्तान के 12 वें राष्ट्रपति बनने की संभावना है. वह मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का स्थान लेंगे.इस चुनाव में हुसैन और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उम्मीदवार न्यायाधीश (सेवानिवृत) वजीहुद्दीन अहमद के बीच मुकाबला होगा. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अपने उम्मीदवार राजा रब्बानी को वापस ले लिया है और मतदान की तारीख बदले जाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार किया है.

राष्ट्रीय संसद और प्रांतीय विधानसभा के 1,000 से अधिक सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव आयोग के प्रवक्ता खुर्शीद आलम ने बताया कि मतदान सुबह 10 बजे शुरु होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा. चुनाव के नतीजे कल ही घोषित कर दिए जाएंगे. कराची शहर के प्रमुख व्यवसायी हुसैन(73)के आसानी से चुनाव में जीत हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि पीएमएल-एन का निर्वाचक मंडल (संसद एवं चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य) में स्पष्ट बहुमत है.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी हुसैन ने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक व्यक्ति का राष्ट्रपति रहुंगा. यदि मैं राष्ट्रपति बना तो अपनी पार्टी के पद से इस्तीफा दे दूंगा.’’ आगरा में जन्में हुसैन उर्दू भाषी जातीय समूह से ताल्लुक रखते हैं जो विभाजन के दौरान 1947 में भारत से पाकिस्तान चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें