न्यूयार्क: भाजपा नेता अनंत कुमार ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका में तमिलों को विशेष संरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ अमेरिका की यात्रा पर आए कुमार ने कहा कि श्रीलंका सरकार को एक ऐसा मॉडल तैयार करना चाहिए जहां तमिलों की देश के सामाजिक.राजनीतिक एवं आर्थिक विकास में अहम हिस्सेदारी हो और वे बिना किसी तरह के भेदभाव के राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकें.
विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद कुमार ने कहा कि, मानवाधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. हम एकजुट धर्मनिरपेक्ष श्रीलंका चाहते हैं जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो. अगर हम सत्ता में आए तब इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कदम उठायेंगे.