लाहौर : भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर घातक हमले के करीब एक हफ्ते बाद इस मामले में जेल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
पंजाब के गृह सचिव ने कोट लखपत जेल में सरबजीत पर बर्बर हमले को लेकर तीन अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में कल निलंबित कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि निलंबित किए गए अधिकारियों में कोट लखपत जेल के अधीक्षक मोहसिन रफीक, अतिरिक्त अधीक्षक इश्तिआक गिल और उप अधीक्षक गुलाम सरवर सुमरा शामिल हैं.
सूत्रों ने बताया कि निलंबित अधिकारियों के स्थान पर कामरान अंजुम को अधीक्षक, रजा महमूद जमन को अतिरिक्त अधीक्षक और नूर हसन को उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.
भारतीय कैदी सरबजीत ( 49 ) पर 26 अप्रैल को जेल में बंद अन्य कैदियों ने बर्बर हमला किया था. इस संबंध में दो कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
सरबजीत पर 1990 में पंजाब प्रांत में हुए बम विस्फोटों से जुड़े मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी. उन विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गयी थी.
सरबजीत के परिवार का दावा है कि वह गलत पहचान के शिकार हुए और नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे.