ब्रसेल्स : पिता अल्बर्ट द्वितीय द्वारा आज पदत्याग के बाद भावुकता से भरे माहौल में फिलिप ने देश के राजा के तौर पर शपथ ली और भाषा तथा परंपराओं के आधार पर बंटे हुए देश की एकता के लिए प्रयास करने की कसम खायी. 53 वर्ष की उम्र में बेल्जियम के सातवें राजा के रुप में फिलिप को संसद के संयुक्त सदनों ने पद की शपथ दिलायी.
पूर्ण सैन्य परिधान में सजे फिलिप ने देश की तीनों भाषाओं फ्रेंच, फ्लेमिश और जर्मन भाषा में कहा, ‘‘मैं शपथ लेता हूं कि बेल्जियम के लोगों के संविधान और कानून का पालन करुंगा, राष्ट्रीय स्वतंत्रता और देश की सम्प्रभुता को बनाए रखूंगा.’’
बतौर राजा अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने शासन की शुरुआत बेल्जियम के लोगों की सेवा करने की इच्छा के साथ करता हूं.’’ उनके सम्मान में संघीय संसद में सभी ने खड़े होकर ताली बजायी. उन्हें 101 तोपों की शाही सलामी दी गई.
देश की पहली जन्म से बेल्जियम की नागरिक रानी मैथिल्डे और किशोर वय के चार बच्चों के साथ जब वह महल की बालकनी में आए तो वहां जमा लोगों ने ‘राजा जिन्दाबाद रहें’ के नारों से उनका स्वागत किया. बाद में फिलिप ने सेना की समीक्षा की और वार्षिक राष्ट्रीय दिवस के सैन्य परेड में हिस्सा लिया.