25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली नौसैनिक मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का रुख यथावत

संयुक्त राष्ट्र : भारत और इतालवी नौसैनिकों के बीच के विवाद पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोई नयी प्रतिक्रिया नहीं आयी है. विश्व संस्था के महासचिव बान-की-मून के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक से पूछे […]

संयुक्त राष्ट्र : भारत और इतालवी नौसैनिकों के बीच के विवाद पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोई नयी प्रतिक्रिया नहीं आयी है. विश्व संस्था के महासचिव बान-की-मून के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.
बान के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक से पूछे गए सवाल पर कि भारत और इटली के बीच के इस विवाद में क्या महासचिव ने हाल ही में हस्तक्षेप किया है या इसे अभी भी एक द्विपक्षीय विवाद ही माना जा रहा है?डुजैरिक ने कल संवाददाताओं को बताया ‘संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इस मुद्दे पर जो कुछ भी कह चुके हैं, मुझे उसमें कुछ भी और नहीं जोडना.’
दो मछुआरों को मारने के लिए भारत में दो इतालवी नौसैनिकों पर चलाए जा रहे अभियोग के संबंध में बान ने अपना यही रुख कायम रखा है कि इस मामले को द्विपक्षीय तरीके से ही सुलझाया जाना चाहिए. इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए ने पिछले साल बान के हवाले से कहा था ‘बेहतर होगा कि इस सवाल से संयुक्त राष्ट्र के दखल के बजाय द्विपक्षीय ढंग से निपटा जाए.’
बान ने इस बात पर चिंता जतायी थी कि इटली और भारत के बीच ‘लंबित’ मामला अभी भी ‘अनसुलझा’ है और इससे संयुक्त राष्ट्र के ‘दो मित्रवत एवं महत्वपूर्ण’ सदस्यों के बीच तनाव बढ रहा है.
बान के प्रवक्ता ने पिछले साल कहा था कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को लगता है कि भारत और इटली को इस मुद्दे पर ऐसा हल निकालना चाहिए जो ‘तर्कसंगत हो और परस्पर स्वीकार्य’ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें