ब्रासीलिया : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कथित अमेरिकी इलेक्ट्रानिक जासूसी पर जवाब देने के लिए ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ से बात की है.
अमेरिका द्वारा की जा रही कई देशों की जासूसी के बारे में खुलासा कर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन ने तहलका मचा दिया था और इस कारण अमेरिका को निंदा का पात्र बनना पड़ा.
ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि बाइडेन ने 25 मिनट तक चली इस बातचीत के दौरान, खुलासे से ब्राजील में पड़े नकारात्मक असर को लेकर खेद जताया.
ब्राजील की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार संचार मंत्री हेलेना चागास ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने विस्तृत स्पष्टीकरण के लिए पूर्व में अमेरिकी राजदूत द्वारा ब्राजीलियाई प्रतिनिधिमंडल को दिए गए अमेरिका यात्रा के आमंत्रण को फिर से दोहराया.
मंत्री ने कहा, राउसेफ ने इस दौरान कहा कि सुरक्षा के नाम पर कोई भी ब्राजील के नागरिकों की निजता और देश की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं कर सकता. आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार ब्राजीलियाई राष्ट्रपति ने 23 अक्तूबर को अपने आधिकारिक अमेरिका दौरे की भी पुष्टि की.