जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका अपने रंगभेद नीति विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के कल 95वें जन्मदिन की तैयारी में जुटा हुआ है जबकि देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति अभी भी नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
मंडेला के जन्मदिन के अवसर पर लोग ‘मंडेला डे’ के तहत जरुरतमंदों को वस्तुएं दान में देते हैं और दिन के 67 मिनट किसी न किसी अच्छी सेवा में लगाते हैं. यहां 67 मिनट से अर्थ मंडेला के जीवन के उन 67 वर्षों से है जिन्हें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लोगों के हितों में काम करते हुए गुजारा है. कई लोग अपने समुदाय के लिए कुछ करने के अवसर को लेकर काफी उत्साहित हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एक निवासी का कहना है, ‘‘भोजन, पेय पदार्थों और अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को हम प्रायोजित कर रहे हैं. मेरे कहने का अर्थ है कि मंडेला बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरे विचार से यह पूरी दुनिया में होना चाहिए सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में नहीं. सभी अपने समय का एक छोटा हिस्सा दे सकते हैं.’’ एक अन्य नागरिक का कहना है, ‘‘मंडेला ने अपने जीवन में हर दिन काम किया है. मुझे लगता है कि सामाजिक जिम्मेदारी प्रत्येक दिन होनी चाहिए.’’