पोर्ट मोरेस्बाई : पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बाई में कुछ सशस्त्र सैनिकों ने एक अस्पताल के द्वार तोड़ डाले और लोगों पर अंधाधुंध हमला कर दिया जिससे एक मेडिकल छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस आयुक्त सिमोन काउबा ने कल पोर्ट मोरेस्बाई के सरकारी अस्पताल में हुई इस घटना की निंदा की है. उन्होंने हमले के लिए सैनिकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने तो लोगों की रक्षा करने की शपथ ली थी.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे लिये यह एक अनुशासित संगठन का पूरी तरह अस्वीकार्य आचरण है. इस कार्रवाई की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और सुनिश्चित करुंगा कि मामले की गहन जांच हो तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.’’ इस हमले से कुछ ही घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड पोर्ट मोरेस्बाई पहुंचे. उन्हें वहां अपने समकक्ष पीटर ओ’नील के साथ प्रशांत देश की कानून व्यवस्था की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत करनी थी.